आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बम्हौर गांव के पास बृहस्पतिवार की देर रात पूर्वांचल एक्सप्रेस पर चीनी से लदे ट्रक में पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे चीनी लदा ट्रक खाईं में पलट गया। इस घटना में एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि चालक सहित दो लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जनपद एवं थाना अंबेडकर नगर के ग्राम अहैतिया किशुनीपुर निवासी ओमप्रकाश पाल (20) पुत्र निर्मल पाल ट्रक चालक है। बृहस्पतिवार की रात वह अंबेडकर नगर से ट्रक पर चीनी लादकर बिहार जा रहा था। रास्ते में वह रात लगभग एक बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के जरिए वह मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बम्हौर गांव के पास पहुंचा था कि पीछे से आ रहे ट्रक ने धक्का मार दिया। जिससे चीनी लदा ट्रक खाई में जा गिरा। दूसरे ट्रक का चालक ट्रक के साथ फरार हो गया। इस घटना में ट्रक पर सवार मजदूर शुभम यादव (20) पुत्र अज्ञात की मौके पर मौत हो गई। मृतक अंबेडकर नगर के ग्राम मरूआ का निवासी बताया जाता है। इसी गांव के मजदूर जगदीश यादव (22) वर्ष पुत्र अज्ञात और चालक ओमप्रकाश पाल (20) पुत्र निर्मल पाल दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जहां पर उपचार चल रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
