आजमगढ़। मंडलीय अस्पताल के ब्लड बैंक में रविवार, 9 नवम्बर 2025 को अपराजिता संस्था द्वारा आयोजित रक्तदान अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी आजमगढ़ द्वारा फीता काटकर किया गया।
अभियान ने शहर में सेवा, संवेदना और मानवता की मिसाल पेश की।
रक्तदान की शुरुआत सुबह 9 बजे रक्त की कमी से जूझ रहे पाँच नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा की गई। शिविर देर शाम तक चलता रहा, और हर घंटे नए रक्तदाताओं की कतार बढ़ती चली गई।
शिविर में युवाओं से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक सभी के चेहरों पर यह संतोष साफ झलक रहा था कि उनकी दी गई थोड़ी-सी मदद किसी अनजान मरीज के जीवन में नई उम्मीद जोड़ सकती है। कुछ लोग पहली बार रक्तदान करने पहुंचे थे, जबकि कई लोग वर्षों से नियमित रूप से रक्तदान कर रहे हैं।
अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि मौसम के परिवर्तन के दौरान एनीमिया के मरीजों की संख्या बढ़ने से ब्लड बैंक में रक्त की आवश्यकता अधिक हो जाती है। ऐसे में अपराजिता संस्था का यह प्रयास अनेक गंभीर मरीजों के लिए जीवनदायी सिद्ध होगा।
सभी दाताओं की स्वास्थ्य जांच के बाद सुरक्षित रूप से रक्त एकत्र किया गया। संस्था की ओर से दानदाताओं को धन्यवाद प्रमाणपत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया।
अपराजिता संस्था ने कहा कि समाज में रक्तदान को लेकर सकारात्मक सोच और जागरूकता बढ़ाना ही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। संस्था ने भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यक्रम जारी रखने की घोषणा की।
यह शिविर न केवल एक कार्यक्रम रहा, बल्कि मानवता और सहयोग का सशक्त संदेश बन गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
जिलाधिकारी आजमगढ़, डॉ. मनीष त्रिपाठी, डॉ. प्रदीप जाट, डॉ. अनिल कुमार मीणा, आलोक पांडे,
SIC ओमप्रकाश, ब्लड बैंक इंचार्ज सुभाष पांडे, ब्लड बैंक प्रभारी अनिल मौर्य,प्रज्ञा राय( सचिव )अनिल राय ( अध्यक्ष ) अंजू , अभिषेक , धनंजय , गुडलक , पुनीत पाठक , प्रशांत , अनुराग सुमी साहू, किरण यादव , नंदिनी यादव , आस्था राय बीना गुप्ता साथ ही पत्रकार संगठन के सदस्यों ने भी बढ़-चढ़कर रक्तदान किया।
