भारत वर्ष में हाॅकी के 100 वर्ष पूरे हाने के उपलक्ष्य में क्षेत्रीय खेल कार्यालय
संवाददाता हामिद अली
भारत वर्ष में हाकी के 100वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में क्षेत्रीय खेल कार्यालय, गोण्डा एवं जिला हाॅकी संघ द्वारा आयोजित हाॅकी प्रतियोगिता का आयोजन पं० जवाहर लाल नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम गोण्डा में किया गया जिसमें गोण्डा की 06 टीमों ने प्रतिभाग किया, फाइनल मैच खेलों इण्डिया सेन्टर गोण्डा बनाम नेहरू स्टेडियम गोण्डा के मध्य खेला गया जिसमें खेलो इण्डिया सेन्टर ने नेहरू स्टेडियम गोण्डा को 5-1 से हरा दिया।
जिसमें मुख्य अतिथि वर्षा सिंह उपाध्यक्ष लाल बहादुर शास्त्री डीग्री कालेज द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया, इस अवसर पर उपक्रीड़ाधिकारी अशोक सोनकर, हाॅकी संघ सचिव लईक आलम, मो० युनूस सीनियर हाॅकी खिलाड़ी, मों० खलील सीनियर हाॅकी खिलाड़ी, खेलो इण्डिया प्रशिक्षक मो० तौकीर, हैण्डबाल प्रशिक्षक अभय तिवारी समेत तमाम खेल प्रेमी मौजूद रहें।
