राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जनपद के समस्त थानों, कार्यालयों एवं पुलिस इकाइयों में सामूहिक गायन कार्यक्रम का आयोजन

संवाददाता हामिद अली
आज दिनांक 07.11.2025 को महान साहित्यकार बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय द्वारा रचित अमर राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शासन से प्राप्त निर्देशों व पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल के निर्देशन के अनुपालन में जनपद गोण्डा के सभी थानों में प्रातः 10.00 बजे सामूहिक रूप से “वन्दे मातरम्” गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी थानों पर पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण वर्दी में एकत्र होकर अत्यंत श्रद्धा, अनुशासन एवं उत्साह के साथ “वन्दे मातरम्” का सामूहिक गायन किया। राष्ट्रगीत की धुन के साथ वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया। पुलिसकर्मियों में मातृभूमि के प्रति समर्पण, सम्मान एवं गौरव की भावना स्पष्ट रूप से झलक रही थी। यह गीत भारत माता के प्रति हमारे सम्मान, समर्पण, साहस और त्याग का प्रतीक है। और सदैव अपनी सांस्कृतिक विरासत, राष्ट्रीय एकता और कर्तव्यनिष्ठा की याद दिलाता है।” थाना प्रभारियों ने कहा कि ऐसे आयोजन पुलिस बल में राष्ट्रभक्ति एवं कर्तव्यपरायणता की भावना को प्रबल करने के साथ-साथ जनमानस में देशप्रेम की भावना को सशक्त बनाते हैं। राष्ट्रगीत के गायन का यह कार्यक्रम जनपद के सभी थाना परिसरों में भव्यता एवं गरिमा के साथ संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *