आजमगढ़। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जिला पंचायत राज अधिकारी के निर्देशानुसार जनपद के सभी विकासखंडों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 10 नवंबर 2025 को ग्राम पंचायत सराय मनराज, विकासखंड पल्हनी में ग्रामीण सफाई कर्मियों द्वारा नाले व नालियों की सफाई की गई।
ग्राम प्रधान की देखरेख में जिन स्थानों पर जलभराव या गंदगी की शिकायतें प्राप्त हुई थीं, वहां विशेष रूप से सफाई कार्य कराया गया। साथ ही मच्छर जनित रोगों की रोकथाम हेतु दवा का छिड़काव भी किया गया।
अभियान का उद्देश्य डेंगू, मलेरिया जैसे संक्रामक रोगों से बचाव कर ग्रामीण क्षेत्रों को स्वच्छ और स्वस्थ बनाना है।
स्वच्छता अभियान के दौरान जिला अध्यक्ष सी.पी. यादव, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया, नर्मदा गौंड, अनुराधा सोनी, महेश यादव, अतुल कुमार, जावेद, शिवकुमार एवं अजय मौर्या सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
इस अवसर पर उपस्थित जनों ने स्वच्छता बनाए रखने और नियमित सफाई करने की अपील भी की ताकि संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सके।
ग्राम पंचायत सराय मनराज, विकासखंड पल्हनी, जनपद आजमगढ़
