आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसकुर निवासी सिद्धार्थ राय पुत्र स्वर्गीय रामबदन ने चौकी ठेकमा के दरोगा पुनीत श्रीवास्तव और सिपाही दुर्गेश राय पर दबंगई का आरोप लगाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।प्रार्थी सिद्धार्थ राय ने दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनके खेत का बंटवारा करीब 50 वर्ष पूर्व उनके बड़े पापा और बड़े चाचा द्वारा कर दिया गया था। तब से वे अपने हिस्से की भूमि पर खेती कर रहे हैं। आरोप है कि 29 अक्टूबर 2025 को जब वे खेत की सुरक्षा हेतु बाड़बंदी कर रहे थे, तभी पट्टीदार मोहन राय, अरुण राय एवं राहुल राय हथियार और लाठी-डंडों से लैस होकर पहुंचे और कार्य रोक दिया।
पीड़ित ने बताया कि उन्होंने इस बाबत चौकी ठेकमा पर कई बार सूचना दी, लेकिन तीन दिन तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। 31 अक्टूबर को मौके पर पहुंचकर दरोगा ने मौखिक रूप से कहा कि कोर्ट का फैसला होने तक वे अपने हिस्से की जमीन पर खेती और फसल की सुरक्षा कर सकते हैं।
सिद्धार्थ राय का आरोप है कि 6 नवम्बर को उन्हें चौकी से फोन कर बुलाया गया और उसी दौरान पुलिस बल उनके खेत में पहुंचकर उनकी लगाई जाली और एंगल को तोड़वा दिया। आरोप है कि दरोगा पुनीत श्रीवास्तव और सिपाही दुर्गेश राय मौके पर मौजूद रहकर पट्टीदारों का समर्थन कर रहे थे।
पीड़ित का कहना है कि जब उन्होंने इसका वीडियो बनाया, तो चौकी पर बुलाकर सिपाही दुर्गेश राय ने उनका मोबाइल लेकर वीडियो डिलीट कर दिया तथा दरोगा ने गाली-गलौज करते हुए धमकी दी कि कहीं भी जाओ, सुनवाई नहीं होगी।
थाना बरदह और थाना दिवस पर भी सुनवाई न होने के कारण अब उन्होंने एसएसपी आजमगढ़ से मामले की निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित ने अपनी जान और खेत की फसल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
