आजमगढ़। विकासखंड पल्हनी में तैनात ग्रामीण सफाई कर्मचारी जान मोहम्मद के भतीजे के दावते वलीमा समारोह का आयोजन चौधरी गेस्ट हाउस में किया गया।
इस अवसर पर पहुंचे गुलाब चौरसिया और अमित सहित अन्य लोगों ने नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं देते हुए करोटन का पौधा भेंट किया।
अतिथियों ने कहा कि जिस प्रकार पौधा बढ़ता और फलता-फूलता है, उसी प्रकार आपके जीवन में भी खुशियां, समृद्धि और ईश्वर की कृपा सदैव बनी रहे।
समारोह के दौरान सभी ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं और खुशियों का माहौल बना रहा।
