#आजमगढ़_निजामाबाद_आज_शाम_लगभग_7_बजे निजामाबाद पुल चुंगी तमसा नदी पर बने पुल पर भयानक हादसा हो गया ।निजामाबाद की तरफ से जा रहे बीरेंद्र यादव पुत्र भगानू यादव ग्राम शिवली अपने घर जा रहा था कि सामने से आ रही पिक अप ने उसकी गाड़ी को रौदते हुए पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए आधा तमसा नदी में लटक गई पिक चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।हादसे में स्प्लेंडर बुरी तरह टूट गई और बीरेंद्र यादव बुरी तरह घायल हो गया दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि राहगीरों की भारी भीड़ जुट गई और गाड़ियों का लंबा काफिला लग गया।घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया।घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निजामाबाद हीरेंद्र प्रताप सिंह घटना स्थल पर पहुंच गए पिक अप का नंबर यूपी 50 डीटी 8086 है। ब्यूरो रिपोर्ट akclivenews18

Good