चयनित खिलाड़ी कोटा एवं चंडीगढ़ में आयोजित अखिल भारतीय अंतर्राज्यीय विवि प्रतियोगिता में करेंगे सहभाग,
आजमगढ़। महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ परिसर में स्थित खेल के मैदान में आज अंतर महाविद्यालयीय महिला/पुरुष कुश्ती एवं योग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालय डी.ए.वी. आजमगढ़, रघुपुर पीजी कॉलेज, मां गंगा गौरी पीजी कॉलेज, संत गणिनाथ राजकीय पीजी कॉलेज मोहम्मदाबाद गोहना मऊ, मालताडी पीजी कॉलेज, एवं डीसीएसके पीजी कॉलेज मऊ सहित भारी संख्या में प्रतिभागियों ने कुश्ती एवं योग प्रतियोगिता में सहभाग किया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन कुलसचिव डॉ. अंजनी कुमार मिश्र एवं परीक्षा नियंत्रक श्री आनंद कुमार मौर्य ने समेकित रूप से किया। कार्यक्रम के समापन समारोह में विश्वविद्यालय के यशस्वी कुलपति प्रो. संजीव कुमार ने प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। पहलवान एवं योग में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने कुलपति जी से हाथ मिलाकर उन्हें अपना परिचय दिया।
विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी ने बताया कि आज सुबह से ही विश्वविद्यालय परिसर मे स्थित खेल के मैदान की तरफ ऊर्जावान पहलवानों एवं शांत चित् दिमाग के धनी योग करने वाले छात्र-छात्राओं का भारी जमावड़ा दिखा। कई महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं अपने प्राध्यापकों के साथ परिसर में पहुंच कर अपना पंजीकरण करा लिए। प्रतियोगिता जब शुरू हुई तो उसमें आयोजन सचिव के रूप में प्रो. अमरजीत, संचालक सफीउजमा, मैच रेफरी के रूप में डॉ. युगांत उपाध्याय एवं विश्वविद्यालय द्वारा नामित पर्यवेक्षक श्री विपिन चंद्र अस्थाना, डॉ. प्रशांत राय, डॉ. अजय वर्मा. डॉ. अर्पिता मिश्र, भोले बाबा की नगरी काशी से पधारे डॉ. हरिराम यादव एवं आजमगढ़ जनपद के क्रीड़ा अधिकारी श्री जयप्रकाश यादव कार्यक्रम पर पैनी नजर बनाए हुए थे। जहां कहीं आवश्यक हो रहा था पर्यवेक्षकगण उचित मार्गदर्शन देकर कार्यक्रम को संचालित करते दिखे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पधारे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार ने कहा कि जहां तक योग का विषय है यह अपने आप अनुशासन की पाठशाला है, और कुश्ती में दाँव-पेच के साथ अनुशासित रहकर इस खेल विधा को ऊंचाई प्रदान की जा सकती है। छात्र-छात्राओं को इंगित करते हुए कुलपति जी ने कहा कि किसी भी कार्य की सफलता में अनुशासन पहली शर्त होती है। जहां तक मुझे जानकारी है खिलाड़ी अनुशासित रहकर ही लक्ष्य की प्राप्ति कर सकता है। कुश्ती में अब तक हरियाणा की के बेटे-बेटियों का ही दबदबा रहता था, परंतु महाराजा सुहेलदेव से संबद्ध महाविद्यालय के बेटे बेटियों ने यह बता दिया कि वह दिन दूर नहीं जब राष्ट्रीय फलक पर महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय के बेटे बेटियों का दबदबा होगा। कुलपति जी ने आयोजन समिति को भी इस खूबसूरत कार्यक्रम के लिए बधाई दी। साथ ही साथ उन्होंने योग में प्रतिभाग करने वाली विभिन्न महाविद्यालय से आई हुई बेटियों को जबरदस्त कला कौशल दिखाने के लिए एवं हर हाल में एकाग्रता बनाए रखकर योग कला का प्रदर्शन करना निश्चय ही काबिले- तारीफ काम किया है, इसके लिए जितनी सराहना की जाए कम है।
योग कला का प्रदर्शन मुख्य रूप से स्नेहा मौर्य, रवीना स्मिता, राजेश्वरी, तेजस्विनी आदि प्रतिभागियों ने प्रदर्शन करके उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।
योग प्रशिक्षण में क्रीड़ा सचिव प्रो. प्रशांत राय ,आयोजन सचिव डॉ. महेश कुमार श्रीवास्तव, सहायक निदेशक काशी हिंदू विश्वविद्यालय डॉ. हरिराम यादव योग प्रशिक्षक जो निर्णायक की भूमिका में थी अर्चना शर्मा आदि की गरिमामयी उपस्थिति थी।
कार्यक्रम में अन्य लोगों के अतिरिक्त प्रतिभाग करने वाले महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, विश्वविद्यालय के प्राध्यापकगण, गैर शैक्षणिक कर्मचारी तथा भारी संख्या में दर्शनार्थी के रूप में उपस्थित विश्वविद्यालय परिसर की छात्र-छात्राएं एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे।
डॉ. प्रवेश सिंह मीडिया प्रभारी महाराजा सुहेलदेव वि. वि.आजमगढ़ मो. नं. 9452 4458 78
